करतारपुर कॉरिडोर भारत की ओर से 31 अक्तूबर को मुकम्मल होगा: हरसिमरत

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 10:31 AM (IST)

बठिंडा(विजय): बेशक भारत-पाकिस्तान के संबंधों में अनुच्छेद 370 को लेकर दरार पड़ी है। बावजूद इसके ननकाना साहिब के लिए करतारपुर कॉरिडोर की योजना पर काम चल रहा है, जो भारत की ओर से 31 अक्तूबर तक मुकम्मल किए जाने की प्रबल संभावनाएं हैं। यह बात केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने गुरुद्वारा साहिब हाजीरतन में नमस्तक होने के बाद पत्रकारों से रू-ब-रू होते कही। 

PunjabKesari
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि जहां विश्व के सभी हिंदुओं व सिखों की नजरें करतारपुर कॉरिडोर की ओर लगी हुई हैं, वहीं कांग्रेस के कुछ नेता वहां से भी गुंडा टैक्स वसूल रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया कि रेत-बजरी माफिया एम्स व रिफाइनरी की तरह वहां भी सरगर्म है, जो प्रत्येक ट्रक से 5-6 हजार तक वसूल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को शर्म से डूब जाना चाहिए, जिन्होंने धार्मिक स्थलों को भी नहीं छोड़ा। करतारपुर कॉरिडोर खुलने से रोजाना 5 हजार श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहिब के दर्शन कर निहाल होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News