सोनिया को फिर कांग्रेस का पदभार संभालने के लिए होना पड़ा मजबूर: हरसिमरत

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 07:59 PM (IST)

मानसा (मित्तल): कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय कैबनिट मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पूरे देश के अंदर कांग्रेस का भट्टा बिठाने वाले गांधी परिवार को देश में पार्टी को चलाने वाला नेता ढूंढना मुश्किल हो गया क्योंकि इसी सदका सोनिया गांधी को नामोशी में फिर से कांग्रेस का पदभार संभालने के लिए मजबूर होना पडा है। आज बातचीत दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बडे नेता अपनी पार्टी की गलत नीतियों से तंग आकर दूसरी पार्टियों की तरफ मुंह मोड़ने लगे हैं। 

उन्होंने कहा कि अब समय एक बार फिर आपके हाथ आने वाला है। यदि पंजाब को सचमुच खुशहाल देखना चाहते हो तो पंजाब के हितों को ढ़ाह लगाने वाले सत्ताधारी कांग्रेसियों का सफाया कर दो। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि वह श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश उत्सव को समर्पित अधिक से अधिक पौधे जरूर लगाएं, जिससे उनके मार्ग दर्शक बन कर पंजाब को हरा-भरा हरियाली वाला बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि आज राज्य के लोग और किसान ट्यूबवैल कनैक्शन,खेती के लिए मुफ्त बिजली, 1 लाख रुपए का मुफ्त इलाज और दलित वर्ग 200 यूनिट मुफ्त बिजली, पैनशनें, शगुन स्कीमें, आटा-दाल स्कीमों के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब कैप्टन अमरेंद्र लोकसभा चुनाव के बाद किए वायदे पूरे करने का झूठ बोल रहा है। जो आदमी गुटका साहिब जी की कसम खाकर मुकर गया उससे राज्य के लोग ओर भले की क्या आशा रख सकते हैं। 

इस मौके उनके साथ पूर्व सांसदीय सचिव जगदीप सिंह नकई, अकाली नेता सुखविन्दर सिंह औलख, प्रेम अरोडा, गुरमेल सिंह फफडे, बब्बी दानेवालिया, शाम लाल धलेवां, तरसेम मिढ्ढा, जगप्रीत जग, कौंसलर जगराज सिंह राजू दराका, मनजीत सिंह बप्पियाना आदि नेता उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News