पंजाब में 9 जुलाई को करना पड़ सकता है परेशानी का सामना, लिया गया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 02:55 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : मुलाजम फैड्रशन, जनतांत्रिक जन संगठनों और संयुक्त किसान मोर्चा पटियाला की एक संयुक्त बैठक निर्मल सिंह धालीवाल की अध्यक्षता में गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 9 जुलाई को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा की जा रही देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में तहसील स्तर की रैलियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया जाएगा।

फैसले के तहत पटियाला, नाभा, राजपुरा, समाना और पातड़ां तहसीलों के साथ-साथ घनौर सब-तहसील में भी रैली आयोजित की जाएगी। हर तहसील में कार्रवाई की ज़िम्मेदारी संबंधित नेताओं को सौंपी गई और कर्मचारियों, किसानों, मजदूरों, श्रमिकों, विद्यार्थियों, युवाओं, महिलाओं और आम जनता तक पहुँच बनाने और लामबंदी करने का निर्णय लिया गया।

पटियाला तहसील की रैली पुराना बस स्टैंड के रेलवे पुल के नीचे आयोजित की जाएगी, जबकि बाकी तहसीलों के स्थलों का निर्धारण 6 जुलाई की स्थानीय बैठकों में किया जाएगा। बैठक में केंद्र सरकार की आंख मूंद कर लागू की जा रही साम्राज्यवादी और कार्पोरेटपरस्त नीतियों पर खुलकर चर्चा की गई, कड़ी निंदा की गई और जोरदार विरोध जताया गया। इसके तहत निम्नलिखित मांगों को लेकर संघर्ष को तेज़ करने का ऐलान किया गया, जिनमें चारों लेबर कोड वापस लिए जाएं, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए, ठेका, कच्चे, आउटसोर्स और दिहाड़ीदार कर्मचारियों को नियमित किया जाए, निजीकरण बंद किया जाए और सभी कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन के दायरे में लाया जाए, एस.एस.ए. और एन.एच.एम. कर्मचारियों को स्थायी किया जाए, राज्य वेतन आयोग का गठन किया जाए, डी.ए. की सभी किस्तों और बकाया राशि का भुगतान किया जाए, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एन.ई.पी.) वापस ली जाए, एम.एस.पी. की कानूनी गारंटी दी जाए और लैंड पूलिंग नीति को तुरंत रद्द किया जाए।

इस बैठक में दर्शन सिंह बेलूमाजरा, हरभजन सिंह बुट्टर, हरदीप सिंह टोडरपुर, सुखमिंदर सिंह बारन, कुलवंत सिंह मौलवीवाला, देविंदर सिंह पूनिया, सुरजीत सिंह, दलजीत सिंह चक्क, गुरमीत सिंह छज्जूभट्ट, सुखदेव सुखी, पवन सोगलपुर, उत्तम बागड़ी, सपना, जगमोहन नौलखा, हरविंदर रखड़ा, जगपाल ऊधा, जगरूप फतहिमाजरी, जगदीप सिंह, कुलदीप सिंह, हरी सिंह, सतपाल, अमरजीत सिंह, चरणजीत लाछड़ू, हरमेश सिंह, शाम सिंह, तरसेम सिंह, धन्ना सिंह, सुनील कुमार, गुरदर्शन सिंह, मलकीत सिंह, प्रेम सिंह, अवतार सिंह कौरजीवाला सहित अन्य नेता प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News