हाईवे पर हादसा: बीच सड़क कैंटर पलटा, स्कूटी सवार हिमाचल के दो लोगों की मौत
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 06:16 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब (बाली) : आज सुबह तकरीबन 11:00 बजे राष्ट्रीय मार्ग नंबर 21(205) चंडीगढ़ मनाली मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित कैंटर द्वारा स्कूटी को टक्कर मारने के कारण स्कूटी सवार दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत होने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए घटनास्थल पर इकट्ठा हुए लोगों ने बताया कि रफीक मोहम्मद (47) पुत्र सदीक दीन निवासी गांव जकात खाना जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश अपने साथी सुनील कुमार (32) पुत्र कमल देव निवासी गांव बरूआ जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के साथ स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश के सरहदी गांव गरा मोड़ा के करीब ढलान में एक हिमाचल प्रदेश से सेब लोड करके पंजाब की तरफ आ रहे तेज रफ्तार कैंटरने अनियंत्रित होकर उनकी स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके चलते स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था की टक्कर के तुरंत बाद स्कूटी भीषण आग की चपेट में आ गई और बुरी तरह से झुलस गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति रेलवे कंपनी के क्रेशर पर काम करते थे।
वहीं हादसे के दौरान उक्त कैंटर भी सड़क के बीचो-बीच पलट गया। जबकि कैंटर चालक बाल बाल बच गया उसे मामूली चोटें लगी। इस दौरान चंडीगढ़ मनाली मुख्य मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना स्वारघाट की पुलिस द्वारा हादसा ग्रस्त वाहनों को सड़क से हटकर यातायात को बहाल करवाया गया। वहीं पुलिस द्वारा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एआईआईएमएस) कोठीपुला बिलासपुर भेज दिया गया है।पुलिस द्वारा कैंटर चालक रमेश चंद निवासी गांव चमरौली जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है।