हजरत निजामुद्दीन-ब्यास के बीच चलेंगी स्पैशल ट्रेनें

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 10:56 AM (IST)

फिरोजपुर/जालंधर (आनंद/गुलश्न): उत्तर रेलवे की ओर से हजरत निजामुद्दीन और ब्यास के बीच दो स्पैशल ट्रेनें (04011/04012) चलाई जाएंगी। हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 30 मार्च को रात 7.50 बजे चलाई जाएगी और यह अगले दिन सुबह 4.50 बजे ब्यास पहुंचेगी। वहीं ब्यास से यह ट्रेन 2 अप्रैल को रात 7.50 बजे चलाई जाएगी जोकि अगले दिन सुबह 4.20 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। सरयू-यमुना एक्सप्रैस रहेगी रद्द: उत्तर रेलवे की ओर से परिचालन व्यवस्था में आई परेशानी की वजह से जयनगर-अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या (14673) सरयू-यमुना एक्सप्रैस 22 मार्च को रद्द रहेगी, जबकि अमृतसर-जयनगर ट्रेन संख्या (14650) शहीद एक्सप्रैस को 20 मार्च के लिए रद्द रखा गया था। वहीं जबलपुर-नई दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या (12192) को भी 22 मार्च के लिए रद्द किया गया है, जबकि नई दिल्ली-जबलपुर (12191) को 23 मार्च के लिए रद्द रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News