ट्रेनिंग के लिए अहमदाबाद की उड़ान भरने वाले 50 हेड मास्टरों में इस ज़िले से 1 भी नहीं!
punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 12:16 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैंट अहमदाबाद में जिन 14 जिलों के 50 हेड मास्टरों को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है, उनमें पंजाब के सबसे बड़े जिले कहे जाते लुधियाना के किसी भी स्कूल के हेड मास्टर या मिस्ट्रेस को स्थान नहीं मिला है। हालांकि लुधियाना के पड़ोसी जालंधर से 1 और पटियाला से सर्वाधिक 14 हेड मास्टरों ने रविवार को ट्रेनिंग के लिए अहमदाबाद की उड़ान भरी है लेकिन चयनित हेड मास्टरों की लिस्ट देख कर पता चलता है कि लुधियाना को कहीं न कहीं नज़रअंदाज़ किया गया है। हालांकि मुख्यमंत्री के जिले संगरूर से 7, मुक्तसर साहिब से 5, एस.ए.एस. नगर व फिरोजपुर से 4-4 समेत अन्य जिलों से भी 1-1 अध्यापक को पहली लिस्ट में जगह मिली है।
4 अगस्त तक चलनी है ट्रेनिंग
जानकारी के मुताबिक पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को क्वॉलिटी एजुकेशन देने के उद्देश्य से पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों के प्रिंसिपल और मुख्य अध्यापकों को विदेशों के साथ-साथ देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रशिक्षण देते हुए उन्हें आधुनिक शैक्षणिक तकनीकों से अवगत करवाने के लिए प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसी प्रोग्राम के अंतर्गत सिंगापुर में ट्रेनिंग लेने वाले प्रिंसिपल्स के कई बैच मुख्यमंत्री द्वारा खुद रवाना किये गए हैं। अब राज्य भर के विभिन्न स्कूलों से 50 हेड मास्टर व मिस्ट्रेस यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 31 जुलाई से 4 अगस्त तक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अहमदाबाद में रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ राज्य के सबसे बड़े जिले लुधियाना में से किसी भी स्कूल के हेड मास्टर को इस प्रशिक्षण के लिए नहीं भेजा गया है जिसके चलते विभिन्न स्कूलों के हेड मास्टर दबी जुबान में इस चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
14 जिलों से चयनित हुए हैं 50 हेडमास्टर-मिस्ट्रेस
अहमदाबाद की उड़ान भरने वालों में फिरोजपुर, पटियाला, एस.ए.एस. नगर, मुक्तसर साहिब, बरनाला, संगरूर, फरीदकोट, बठिंडा, फाजिल्का, रूपनगर, गुरदासपुर, मोगा, कपूरथला, जालंधर व अमृतसर के हेड मास्टर व मिस्ट्रेस शामिल हैं। अपना नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर कई ने कहा कि लुधियाना जैसे बड़े जिले में से किसी भी एक मुख्य अध्यापक को इस ट्रेनिंग के लिए न भेजा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि अन्य जिलों के कई हेड मास्टरों का चयन पहली लिस्ट में हो गया है। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों की बजाय लुधियाना जिला जोकि पंजाब का सबसे बड़ा जिला है, में से कुछ स्कूल प्रमुखों को तो इस पहली ट्रेनिंग के लिए भेजा जाना चाहिए था ताकि अधिक से अधिक बच्चों को इसका इस ट्रेनिंग का लाभ मिल सके लेकिन चयन करने वाले अधिकारियों ने ऐसा करना उचित नहीं समझा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here