सेहत विभाग के कर्मचारियों द्वारा 20 मई सामूहिक छुट्टी और 25 मई हड़ताल का ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 05:10 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): विश्व कोरोना महामारी दौरान पूरे पंजाब में सभी सिविल अस्पतालों /पी.ऐच.सी / सी.ऐच.सी स्तर पर काम रहे कंप्यूटर अपरेटरें, ऐल.टी., रेडीउग्राफरें, टी.ऐम.यो के वेतन में विस्तार करने और सेवाओं को रेगुलर करने संबंधित मांगों को न माने जाने के कारण आज स्थानीय अस्पताल के एसएमओ डाक्टर प्रवीण गर्ग को मांग पत्र देते 20 मई को सामुहिक छुट्टी पर जाने का ऐलान किया।

इस मौके जानकारी देते सरकारी अस्पताल में तैनात कंप्यूटर आपरेटर स्वाती और रेडीओग्राफ़र परमिन्दर कौर ने बताया कि सरकार की तरफ से उन के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है । कॉन्ट्रैक्ट अधारित तैनात किये गए कंप्यूटर अपरेटरें, ऐल.टी., रेडीउग्राफरें, टी.ऐम.यो को कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किये बगैर सेवाओं निभाने के बावजूद कोई भी स्पैशल विस्तार नहीं दिया गया। जब कि ऐन.ऐच.ऐम को पिछले एक साल से अब तक लगातार (33 18 प्रतिशत) 51 प्रतिशत विस्तार दिया गया है। वही पी.ऐच.ऐस.सी के उक्त कर्मचारी इनसे सीनियर हैं फिर भी पिछले 10 -15 वर्ष से कोई भी विस्तार नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि हमारी जायज़ मांगों  51 प्रितशत विस्तार और रेगुलर करने का प्रक्रिया जल्द शुरू किया जाये, नहीं तो सरकार के विरुद्ध पूरे पंजाब में सभी कैटागरियों के उक्त कर्मचारी 25 मई से सामुहिक रूप में हड़ताल करने के लिए मजबूर होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News