Bathinda: डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 07:40 PM (IST)

बठिंडा: स्वास्थ्य विभाग द्वारा बठिंडा धोबी बाजार, अस्पताल बाजार, मेन बाजार, डाकखाना बाजार और नवी बस्ती में डेंगू निगरानी और डेंगू जागरूकता अभियान चलाया गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उषा गोयल की देखरेख में विभिन्न बाजारों में डेंगू प्रजनन स्थलों की पहचान की गई और डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए उपाय किए गए, साथ ही डेंगू मच्छरों की उत्पत्ति रोकने के लिए आम लोगों को जागरूक किया गया।

डॉ. उषा गोयल ने बताया कि इस अभियान के तहत हर शुक्रवार को जलस्रोतों को सुखाकर उनमें पानी भरा जाता है। इस दौरान उन्होंने नई बस्ती में सड़क पर फैले पानी को गंभीरता से लेते हुए तत्काल छिड़काव कराया और नगर निगम की टीम को क्षेत्र में फॉगिंग कराने के भी निर्देश दिये हैं।

इस मौके पर लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता सामग्री बांटकर जागरूक किया गया ताकि इस समय डेंगू को फैलने से रोका जा सके। इस अवसर पर डॉ. मयंकजोत सिंह, एस.आई. सुखपाल सिंह, भूपिंदर सिंह व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News