स्वास्थ्य विभाग की दबिश, मिठाई गोदाम में की औचक चैकिंग
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 05:52 PM (IST)

लहरागागा (गोयल, दीपू) : असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत लहरा पुलिस ने आज सुबह मिठाई से भरी एक गाड़ी को जब्त कर लिया और मिठाई के गोदाम की जांच की। इस बारे एस.एच.ओ. लहरा रणबीर सिंह ने बताया कि आज सुबह सिटी इंचार्ज एस.आई. सरबजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने मिठाइयों से भरी एक गाड़ी को रोका और उससे पूछताछ की और उसके चालक की पहचान की और थोक मिठाइयों के एक गोदाम में जांच की जिसमें बड़ी मात्रा में मिठाइयां रखी हुई थीं और मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया गया।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. बलजीत सिंह ने बताया कि लहरा पुलिस से सूचना मिलने पर मिठाइयों के गोदाम की जांच की गई है और पांच अलग-अलग प्रकार की मिठाइयों के सैंपल भरे गए हैं और उन्होंने कहा कि सरकार की हिदायतों के मुताबिक सैंपल लैब में भेजे जाएंगे। वहीं दूसरी ओर गोदाम मालिक का कहना है कि उनका काम थोक का है और उनकी मिठाइयों में कोई मिलावट नहीं होती है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में पहुंचे डा. बलजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने मिठाई गोदाम में अलग-अलग जगहों से 5 सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।