Punjab: रावी दरिया पार गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग की बड़ी पहल

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 08:21 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने विधान सभा हलका दीनानगर के अंतर्गत आने वाले मकौड़ा पत्तन क्षेत्र के रावी दरिया पार बसे सात गांवों की गर्भवती महिलाओं और अन्य मरीजों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है। दरिया पार रह रही 9 गर्भवती महिलाओं में से 2 की सफलतापूर्वक सरकारी अस्पतालों में डिलीवरी करवाई गई है।

सिविल सर्जन गुरदासपुर डॉ. जसविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन महिलाओं की डिलीवरी संभावित रूप से सितंबर-अक्टूबर में होनी है, उन्हें दरिया के इस पार उनके रिश्तेदारों या परिचितों के पास सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय-समय पर इनका निरीक्षण किया जा रहा है और सभी महिलाएं स्वस्थ हैं।

डॉ. जसविंदर सिंह ने कहा कि हर साल मॉनसून सीज़न में रावी दरिया में जल स्तर बढ़ने के कारण यह क्षेत्र राज्य के अन्य हिस्सों से कट जाता है। बीते बुधवार और गुरुवार को भी 24 घंटे तक पानी का स्तर बढ़ने से नावें नहीं चल पाईं और ये गाँव लगभग टापू बन गए।

रावी दरिया पार स्थित सात गांवों में अभी भी 7 गर्भवती महिलाएं रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से अधिकतर की डिलीवरी आने वाले महीनों में होनी है। इन्हें संस्थागत डिलीवरी के लिए प्रेरित किया जा रहा है और समय आने पर इन्हें नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन गांवों में आयुष्मान आरोग्य केंद्र तूर चिब के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के ज़रिए नियमित स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। मुफ्त दवाइयां भी वितरित की जा रही हैं। स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी समय-समय पर गांवों का सर्वे कर रहे हैं।

इसके अलावा, बीएसएफ अधिकारियों से भी संपर्क में रहकर ज़रूरत पड़ने पर उनकी मदद ली जाएगी। गांवों में सुविधाओं के तौर पर सीनियर मेडिकल अफसर, सीएचओ और आशा वर्करों के फोन नंबर गुरुद्वारों में लिखे गए हैं ताकि ज़रूरतमंद तुरंत संपर्क कर सकें। अब तक 5 टीमों ने घर-घर जाकर सर्वे पूरा कर लिया है। यह पहल रावी दरिया पार बसे दूरदराज के इलाकों के लिए एक महत्वपूर्ण राहत साबित हो रही है और यह पंजाब सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News