स्कैनिंग सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, स्टिंग में हुआ बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2024 - 06:43 PM (IST)

जलालाबाद: स्थानीय शहर के बहमनी रोड स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 24 मई को स्टिंग ऑपरेशन किया गया था। इस पर कार्रवाई करते हुए थाना सिटी जलालाबाद की पुलिस ने अवैध रूप से गर्भवती महिला के भ्रूण की जांच करने के आरोप में एक अल्ट्रासाउंड सेंटर के डॉक्टर समेत एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी देते हुए थाना सिटी जलालाबाद ए. एस. आई बूटा सिंह ने बताया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर में अवैध तरीके से गर्भवती प्रवीण रानी पत्नी राकेश कुमार गांव सरिया फाजिल्का के भ्रूण की जांच की गई, जिसके बाद पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News