बाहरी राज्यों से पंजाब में एडमिट हो रहे कोरोना पेशेंट पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान
punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 04:27 PM (IST)

भुलत्थ : पंजाब में कोरोना के रोज हो रहे विस्तार व मरीजों को इलाज में आ रही कठिनाइयों पर पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू का बड़ा बयान सामने आया है। बाहरी राज्यों से पंजाब में कोविड की जांच के लिए आने वाले मरीजों के मुद्दे पर उन्होंने साफ कहा है कि देश के किसी भी कोने से पंजाब इलाज के लिए आने वाले मरीजों से किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार सभी के भले के सिद्धांत का अनुसरण कर रही है। तथा हर पीड़ित का इलाज करने के लिए वचनबद्ध है।
दिल्ली से बड़ी मात्रा में कोरोना संक्रमितों का पंजाब में इलाज के लिए आने व इसके कारण यहां के अस्पतालो के संसाधनों पर अत्यधिक बोझ पड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के पास सभी मरीजों के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पंजाब में सभी मरीजों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्वास्थ्य सेवाओं पर झूठे प्रचार का अारोप लगाया। तथा दिल्ली की चिंताजनक स्थिति का जिम्मेदार ठहराया।
सिविल अस्पताल भुलत्थ में बाबा जोरावर सिंह,बाबा फतह सिंह सेवा सोसाईटी की ओर से 85 लाख की लागत से बने डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन करने के मौके पर पहुंचे सेहत मंत्री ने कहा कि पंजाब में कोरोना वायरस के इलाज पर उन्होंने कहा कि राज्य में तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक 30 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन दे दी गई है। दूर-दराज के इलाकों में विशेष कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here