पंजाब की सियासत में बड़ी हलचल! कुछ ही देर में हो सकता है बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 11:37 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब की सियासत में चर्चित चेहरा नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर अपनी राजनीतिक गतिविधियां तेज कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

 

उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की है कि 30 अप्रैल सुबह 11 बजे वह अमृतसर स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें वह अपनी जिंदगी से जुड़े नए पन्ने को खोलने की बात  करेंगे। सिद्धू द्वारा किया गया यह ट्वीट महज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा नहीं है, बल्कि पंजाब के चुनावी हवाओं में नई उलझन पैदा कर रहा है। उनकी इस खामोश तैयारी ने राजनीतिक विशेषज्ञों और जनता के बीच कई अटकलों को तेज कर दिया है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना ​​है कि यह नया पन्ना किसी नए राजनीतिक दल में शामिल होने या किसी नए संगठन की शुरुआत का संकेत भी हो सकता है। हालांकि सिद्धू अभी भी कांग्रेस के सदस्य हैं, लेकिन अतीत में उनकी अपनी पार्टी के साथ रिश्तों में खटास का इतिहास रहा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News