विधानसभा सेशन में पंजाब के इन शहरों को लेकर बड़ा ऐलान, अब नहीं खुलेंगी ये दुकानें
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 06:08 PM (IST)
पंजाब डेस्क : श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में बुलाए गए पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन में आज मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने श्री दरबार साहिब अमृतसर गलियारा, श्री आनंदपुर साहिब और तलवंडी साबो शहर को पवित्र शहर का दर्जा देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यहां कोई भी मीट, शराब, तंबाकू आदि की दुकान नहीं खुल सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही अमृतसर साहिब का गलियारा, पहले से ही पवित्र है, लेकिन अब तक किसी भी सरकार द्वारा इसे विधानसभा में पवित्र घोषित नहीं किया गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

