स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, लूट करने वाले प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 12:19 PM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा) : कोविड-19 महामारी दौरान मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर लूट करने वाले अस्पतालों के खिलाफ सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बात का खुलासा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने इंडियन मैडीकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) की राज्य स्तरीय समिति के साथ वर्चुअल मीटिंग दौरान किया। उन्होंने कहा कि तय रेटों से अधिक पैसे वसूलने संबंधी शिकायतें आ रही हैं और ऐसा करने वाले प्राइवेट अस्पतालों को बख्शा नहीं जाएगा। महामारी एक्ट के अधीन सरकार ऐसा करने वाले अस्पतालों को बंद या फिर अपने अधीन ले सकती है। राज्य में दवा और ऑक्सीजन की काला बाजारी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

गुणवत्ता या कम ऑक्सीजन भरने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले वैंडरों के खिलाफ भी सरकार कानूनी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय समिति द्वारा जल्द प्राइवेट अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज का ऑडिट भी किया जाएगा। लोग अपनी शिकायतें टोल फ्री नंबर-104 पर दर्ज करवा सकते हैं जिस परतुरंत कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री 18 मई को सभी सरपंचों के साथ वीडियो कॉन्फ्रैंस द्वारा बातचीत करेंगे और गांवों में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए दिशा-निर्देश देंगे।

इस मौके पर आई.एम.ए. ने विश्वास दिलाया कि वह पूरी तरह राज्य सरकार के साथ है। यदि कोई अस्पताल मरीजों की लूट करता है तो उस डॉक्टर/अस्पताल को किसी भी तरह का सहयोग नहीं दिया जाएगा। इस मीटिंग में खास तौर पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य हुस्न लाल, डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जी.बी. सिंह, आई.एम.ए. राज्य प्रधान डॉ. कुलदीप सिंह मान और जिलों के अन्य मैंबर शामिल थे।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News