स्वास्थ्य मंत्री ने सरकारी अस्पतालों व मोहल्ला क्लीनिकों का किया दौरा, केंद्र पर कसा तंज

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 05:49 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): प्रदेश में आप सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार से आज प्रदेश की जनता और स्वास्थ्य विभाग का अमला बेहद खुश है। लेकिन आप सरकार की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर केंद्र सरकार के पेट में बहुत दर्द है। ये विचार आज पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलवीर सिंह ने आज सुनाम जाते समय पहले नदामपुर में नए खुले मोहल्ला क्लिनिक और फिर स्थानीय शहर में अस्पताल का औचक निरीक्षण का करने के दौरान पत्रकारों से बात करते व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को राजनीतिक बदलाखोरी की भावना को छोड़कर लोगों की आवाज सुननी चाहिए और केंद्र को राज्य सरकार द्वारा राज्य में लोगो के फायदे के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों में राज्य सरकार की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का सपना है कि प्रदेश की जनता को अपने इलाज पर एक रुपया भी खर्च न करना पड़े और जनता को नि:शुल्क दवा, जांच सहित सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ्त में मुहैया कराई जाए। 24 घंटे आपातकालीन सेवाओं के लिए जल्द ही 1 हजार से अधिक नए सर्जनों की भर्ती की जाएगी ताकि डॉक्टर सरप्लस हों और सभी अस्पताल वातानुकूलित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अब पंजाब में 500 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक खुल चुके हैं। जहां कई क्लीनिकों में औसतन 84 और कई गांव और शहरों में करीब 150 लोग अपना चेकअप करवा रहे हैं, जबकि पहले डिस्पेंसरियों में यह संख्या 24 से 25 ही थी। यह केवल मोहलन क्लीनिक में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं, विशेषज्ञ डॉक्टरों और कर्मचारियों की उपस्थिति के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य अस्पतालों, डिस्पेंसरी और गांव के क्लीनिक में जाकर अचानक चेकिंग कर डॉक्टरों या कर्मचारियों पर दबाव बनाना नहीं है, बल्कि वहां जाकर कमियों को दूर कर स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करना है।

उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य पंजाब को पूरी तरह से नशामुक्त बनाकर फिर से स्वच्छ रंगला पंजाब बनाना है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भवानीगढ़ ब्लॉक काफी बड़ा है, इसलिए सरकार जल्द ही अस्पताल में 4 नए डॉक्टर और अन्य स्टाफ तैनात करेगी और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को दूर कर अस्पताल के अंदर एक नया भवन बनाया जाएगा और पुराने भवन को पेंट करवा कर इसकी हालत में सुधार किया जाएगा‌।  इस मौके पर अस्पताल में डॉ. महेश आहूजा एस.एम.ओ., डॉ. बिक्रम सिंह सरजन समेत शहर के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News