एक माह से टावर पर बैठी महिला की तबीयत बिगड़ी, दी ये धमकी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 03:13 PM (IST)

संगरूर: संगरूर में एक महिला अपनी मांगों को लेकर पिछले एक महीने से मोबाइल टावर पर बैठी है। वह पिछले 29 दिनों से 125 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर बैठी है। फिलहाल उसकी तबीयत बिगड़ गई है, वह बेहोशी की हालत में हैं। उनका कहना है कि अब उनका शरीर साथ छोड़ रहा है और वह या तो खुद को आग लगा लेगी या फिर नीचे कूद जाएंगी। उन्होंने एक लेटर लिखकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

क्या है पूरा मामला

पीड़िता हरदीप कौर का कहना है कि वह 7 साल पहले पंजाब पुलिस भर्ती परीक्षा पास कर चुकी है, लेकिन आज तक उसे ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिला है। उनका कहना है कि 7 साल पहले पंजाब पुलिस में सिपाहियों की 7416 भर्तियां निकाली गई थीं। वह इसके सभी टेस्ट पास कर चुकी है, लेकिन आज तक भी उसे ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिला है, बल्कि उसका नाम वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।

चुनावी आचार संहिता के कारण कोई समाधान नहीं : डीसी

इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर जतिंद्र जोरवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के कारण पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता के कारण उक्त महिला की मांगों को लेकर कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। इसकी जानकारी यूनियन को भी दे दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News