Corruption पर विजीलैंस एक्शन,  स्वास्थ्य कर्मी रिश्वत लेता रंगे हाथों काबू

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 11:11 PM (IST)

लुधियाना (डेविन): पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत सिविल अस्पताल, लुधियाना के एमरजैंसी वार्ड में तैनात सहायक सतिंदर कुमार को 7,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।

राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को जस्सल कॉलोनी लुधियाना के निवासी विजय कुमार द्वारा दर्ज कराई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्त्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि उक्त कर्मचारी ने उसकी मैडीकल रिपोर्ट की रसीद जारी करने के बदले 10,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। आरोपी पहले भी उससे 3,000 रुपए ले चुका है और शेष राशि की मांग कर रहा था।

प्रवक्ता ने कहा कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद आर्थिक अपराध शाखा लुधियाना रेंज की विजीलैंस ब्यूरो टीम ने ट्रैप लगाकर आरोपी को 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्त्ता से 7,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विजीलैंस ब्यूरो की आर्थिक अपराध शाखा के थाना लुधियाना में मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगे जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News