सतलुज बांध को लेकर आई अभी-अभी अपडेट, प्रशासन लोगों से कर रहा अपील

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 01:52 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : साहनेवाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव ससराली कॉलोनी में सतलुज नदी पर बने धुस्सी बांध के टूटने की झूठी अफवाहों से लोगों में दहशत का माहौल है। इस बारे में बात करते हुए, मौके पर पहुंचे पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां और डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने बताया कि अभी तक सतलुज नदी के धुस्सी बांध को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि सतलुज नदी में पानी पहले से कम हो गया है, जिसके चलते प्रशासन बांध को और मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, फिलहाल जिला प्रशासन बांध को मजबूत करने के लिए उचित प्रबंध कर रहा है। मौके पर प्रशासन, भारतीय सेना, एन.डी.आर.एफ. और ग्रामीण एकजुट होकर बांध को लगातार मजबूत कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News