रोष प्रदर्शन में जाते समय हादसे का शिकार हुए स्वास्थ्य कर्मचारी
punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 10:36 AM (IST)

तरनतारन(रमन): अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर पंजाब बॉडी के बुलावे पर तरनतारन से चंडीगढ़ जा रहे नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के स्वास्थ्य कर्मचारियों की टेम्पो ट्रैवलर मोगा के नजदीक हादसाग्रस्त हो गया। इस दौरान करीब आधा दर्जन कर्मचारियों को मामूली चोटें लगीं हैं।
जानकारी देते हुए प्रधान हरजीत सिंह ने बताया कि सरकार के खिलाफ चंडीगढ़ में किए जाने वाले रोष प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए वे सुबह रवाना हुए थे। इस दौरान उनका टेम्पो ट्रैवलर मोगा के नज़दीक अचानक हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में टेम्पो पलट गया जिससे कर्मचारियों को चोटें लग गईं।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here