पंजाब में सुबह-सुबह यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार, देखें मौके की तस्वीरें

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 09:27 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में तरनतारन में यात्रियों से भरी बस के साथ दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। दरअसल, आज सुबह यात्रियों को ले जा रही पट्टी डिपो की बस और एक टिप्पर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे के दौरान बस में सवार चालक सहित करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

जानकारी देते हुए पट्टी डिपो के बस चालक रणधीर सिंह ने बताया कि जब वह सुबह सवारियों से भरी बस लेकर नजदीकी गांव शहाबपुर के पास पहुंचा तो सड़क के बीच गिरे पेड़ से बस को बचाने के लिए जब ब्रेक लगाई तो ब्रेक काम नहीं किए, जिसके बाद बस सामने से आ रहे टिप्पर से टकरा गई।  उन्होंने बताया कि टक्कर के दौरान कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। इस संबंध में जानकारी देते हुए बस में यात्रा कर रहे व्यक्ति मोहन सिंह ने बताया कि पट्टी से तरनतारन आ रही बस की तरनतारन से पट्टी जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई।

PunjabKesari

इस दौरान करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से तरनतारन के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इस बीच, पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई और जांच शुरू कर दी है। धर, इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल तरनतारन के सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ. सरबजीत सिंह ने बताया कि सड़क हादसे के शिकार आधा दर्जन से अधिक लोगों का उपचार जारी है। जिनमें से कईयों को छुट्टी भी दे दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News