सनसनीखेज वारदात :  घर के बाहर गोली मारकर व्यक्ति की हत्या, हमलावर मौके से फरार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 09:21 PM (IST)

तरनतारन (रमन): दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति का उसके घर के बाहर गोलियां मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर डी.एस.पी. गोइंदवाल साहिब अतुल सोनी, थाना सदर तरनतारन के प्रमुख अवतार सिंह सहित पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और इलाके में हाई अलर्ट जारी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई।

जानकारी के अनुसार बस स्टैंड गेट गाड़ा पिछाड़ा गांव मानोचाहल बहकां में बुधवार दोपहर एक एक्टिवा सवार 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर के बाहर एक व्यक्ति किसी बात को लेकर पहले झगड़ा किया और बाद में उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिससे दिलबाग सिंह (45) की गर्दन में गोली लगने से खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। दिलबाग सिंह को तुरंत सरकारी अस्पताल तरनतारन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध डी.एस.पी. अतुल सोनी ने बताया कि मृतक की पहचान दिलबाग सिंह के रूप में हुई है और गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह करवाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News