पति की शहादत सुन पत्थर बनी पत्नी, मासूम के सिर से उठा पिता का साया

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 09:59 AM (IST)

गुरदासपुर(विनोद, हरमनप्रीत): जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सैक्टर में तैनात थे भारतीय सेना के 45 राष्ट्रीय राइफल्स के 26 वर्षीय सिपाही रणजीत सिंह सलारिया 4 साथियों सहित हजारों फुट ऊंची चोटी पर माइनस 30 डिग्री तापमान में देश की सीमा की सुरक्षा करते हुए शहीद हो गए।  एल.ओ.सी. पर ड्यूटी के दौरान अचानक हिमखंड की चपेट में आने से अपने उनकी शहादत की खबर जैसे ही उनके गांव सिद्धपुर पहुंची तो पूरे गांव में मातम पसर गया। 

PunjabKesari

शहीद रणजीत सलारिया के पिता ठाकुर हरबंस सिंह सलारिया ने बताया कि उन्हें बेटे की यूनिट से फोन आया कि उनका रणजीत सिंह देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हो गया है।  वहीं शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की ने बताया कि शहीद रणजीत की पार्थिव देह बुधवार गांव पहुंचनी थी।  मगर कश्मीर में मौसम बेहद खराब होने के कारण नहीं लाया जा सका। अब बृहस्पतिवार को वायुयान से अमृतसर अथवा जम्मू लाया जाएगा। वहां से सैन्य वाहन से उन्हें घर पहुंचाया जाएगा और सैन्य सम्मान के साथ साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पिता की शहादत से अंजान मासूम परी
शहीद रणजीत सलारिया की शादी पिछले वर्ष 26 जनवरी को जिला पठानकोट के गांव रानीपुर बासा में हुई थी और अक्तूबर में उसके घर बेटी ने जन्म लिया था जिसका उन्होंने नाम परी रखा। उसके जन्म पर वह 2 माह की छुट्टी लेकर घर आए थे। 9 नवम्बर को वह छुट्टी काट कर ड्यूटी के लिए वापस लौटे। 3 माह की नन्ही परी घर के हर सदस्य को विलाप करते हुए एकटक निहारते हुए मुस्करा रही थी। उस मासूम को यह अहसास भी नहीं था कि उसके सिर से पापा का साया उठ चुका था। 

PunjabKesari

पत्थर की मूर्ति बनी शहीद की पत्नी दीया 
शहीद की पत्नी दीया पति की शहादत को सुन पत्थर की मूर्ति बन गई। शादी के पहले ही साल में वह सुहागन से विधवा बना गई। शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की ने उसे दिलासा दिया। 

अधूरा रह गया नया मकान बनाने का सपना
शादी के समय रणजीत ने नया मकान बनवाने के लिए नींव भरवाई थी। उसने शादी के बाद इसका निर्माण करवाने की बात कही थी, लेकिन नया घर बनने से पहले ही वह राष्ट्र की सुरक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे गया। उसका नया घर बनाने का सपना अधूरा रहा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News