भीषण गर्मी के मौसम के बीच Chandigarh के स्कूलों को सख्त निर्देश, पढ़ें...
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 10:32 AM (IST)

चंडीगढ़ः चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी के साथ मौसम के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सी.सी.पी.सी.आर.) ने शिक्षा विभाग चंडीगढ़ के प्री-प्राइमी और प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
आयोग की अध्यक्ष शिप्रा बंसल ने बताया कि आयोग के संज्ञान में आया है कि चंडीगढ़ के कुछ स्कूलों ने इस गर्मी के मौसम में बच्चों के लिए खेल के मैदान में खेलने का समय निर्धारित किया है। इसलिए बच्चों के हित में ये एडवाइजरी जारी की गई है। प्री-प्राइमरी और प्राइमरी के बच्चों को सीधे सूर्य की रोशनी में सीमित करके दिन में कम धूप वाले समय में खेल और अवकाश जैसी बाहरी गतिविधियों को शेड्यूल करना होगा। स्कूल अधिकारियों को सलाह दी गई है कि वे बच्चों की गर्मी से संबंधित बीमारियों के मामले में तुरंत चिकित्सा सहायता लें। आयोग ने अभिभावकों और अटैंडेंट्स से भी अपील की है कि वे इस भीषण गर्मी में अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने और लाने के दौरान उनका ध्यान रखें।
बाहरी गतिविधियां बंद करें
गर्मी के दिनों में पी.टी. ओपन कैंप और अन्य बाहरी गतिविधियां अस्थाई रूप से बंद करें।
बच्चों को खुले मैदान या धूप में खेलने से भी रोका जाए।
स्कूलों में सभी बच्चों को पानी पिलाने के लिए छोटे ब्रेक की वाटर बेल बजेगी।