Chandigarh Weather: बारिश को लेकर नई Update, मौसम विभाग ने मंगलवार के बाद...

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 11:57 AM (IST)

चंडीगढ़: शहर में बुधवार सुबह हुई बारिश के बाद पूरे दिन लोगों को गर्मी से राहत रही। शहर के हर हिस्से में सुबह साढ़े 7 बजे से पौने 10 बजे तक कहीं धीमी तो कहीं तेज बौछारें पड़ती रही। 

बारिश के बाद गिरे तापमान से मौसम में हलकी ठंडक आई और तापमान में भी पिछले रोज के मुकाबले 4 डिग्री की गिरावट आई। तापमान में गिरावट के साथ ही दिन भर चलते यही तेज हवाओं के धूप निकलने के बाद भी उमस से राहत दिलाई। हालांकि सुबह की बारिश के बाद शहर में नमी की मात्रा 92 फीसदी तक पहुंची लेकिन तेज हवाओं ने उमस से लोगों को बचाया। 

शाम के वक्त आसमान से बादल साफ हुए तो मौसम सुहाना बना। इस बार अभी तक पहली जून से 16 जुलाई के बीच शहर में 367.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो सामान्य  से अभी 29.9 मिलीमीटर ज्यादा है। आने वाले कुछ दिनों तक शहर में हलकी बारिश के कुछ स्पैल आ सकते हैं लेकिन 22 जुलाई के बाद शहर में अच्छी बारिश के आसार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News