पंजाब में अकाली वर्कर के घर चलीं ताबड़तोड़ गोलियां
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 12:55 PM (IST)

गुरदासपुर : डेरा बाबा नानक के गांव वैरोके में रात उस समय दहशत का माहौल बन गया जब एक अज्ञात व्यक्ति ने अकाली दल के एक वर्कर के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन यह गोलीबारी रंगदारी के एक मामले को लेकर की गई है।
जानकारी के अनुसार, अकाली वर्कर से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी, लेकिन रकम न देने पर इस घटना को अंजाम दिया गया। घर के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में आरोपी की तस्वीरें कैद हो गईं। सी.सी.टी.वी. में वह व्यक्ति फायरिंग करता साफ दिखाई दे रहा है, जिसने घर पर लगातार 8 राउंड फायरिंग की। इस बीच, पुलिस मौके पर पहुंच गई और सबूत इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here