तेज़ बारिश ने प्रशासन की खोली पोल, जलमग्न हुआ ये इलाका

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 07:31 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): दीनानगर में आज तेज़ बारिश ने नगर काउंसिल की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है। लगातार हो रही बारिश के चलते शहर की गलियों में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सुबह से ही वे खाली बैठे हैं, क्योंकि बारिश के पानी के कारण ग्राहक गलियों में घुस ही नहीं पा रहे। नालों की समय पर सफाई न होने की वजह से बरसात का पानी सड़कों और दुकानों में घुस गया है, जिससे कई दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

PunjabKesari

एक दुकानदार ने बताया कि सुबह से दुकान खोले बैठे हैं, लेकिन गलियों में इतना पानी भरा है कि ग्राहक आते ही वापस लौट जाते हैं। पहले ही ऑनलाइन खरीदारी ने व्यापार को नुकसान पहुँचाया हुआ है, अब ऊपर से ये बारिश और निकासी की उचित व्यवस्था न होने से हालात और बिगड़ गए हैं।

स्थानीय लोगों ने नगर काउंसिल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय रहते नालों की सफाई करवा दी जाती, तो आज ये हालात न होते। उन्होंने मांग की कि प्रशासन जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था करे ताकि आम जनजीवन सामान्य हो सके और दुकानदारों को राहत मिल सके।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News