Jalandhar में झमाझम बारिश के साथ  गिरे ओले, देखें मौके का Video

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 03:16 PM (IST)

जालंधरः राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर देखने को मिल रहा है। जिला जालंधर में  तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश के साथ ओले भी गिर रहे है, जिससे एक बार फिर ठंडक बढ़ गई है। दोपहर के समय करीब 15 मिनट तक ओलों की बरसात होती रही, जिससे अंधेरा छा गया।

मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर भारत में मार्च का महीना ठंडा रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें जिला पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, होशियारपुर, जालंधर, मोगा, बरनाला, संगरूर, लुधियाना, नवांशहर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी।

फसल बर्बाद होने का खतरा
बेमौसमी बरसात व आंधी के चलते किसानों के माथे पर फिर से चिंता की रेखाएं दिखने लगी हैं। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने अगले 1-2 दिनों तक बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है लेकिन अगर बारिश और तेज हवाएं लगातार जारी रही तो गेहूं की फसल बर्बाद हो जाएगी। इसके साथ ही पैदावार पर काफी भारी असर देखने को मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News