सुबह-सुबह कुदरत ने दिखाया अनोखा रंग, दिन चढ़ते ही छाया अंधेरा (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2023 - 12:42 PM (IST)

पंजाब डेस्कः आज कुदरत ने अपना अनोखा रंग दिखाया। मौसम का मिजाज बदलने से  सुबह-सुबह अचानक फिर से अंधेरा छा गया। आसमान में छाए  काले बादलों के कारण जहां लोग हैरत में पड़ गए, वहीं फिर से उन्हें लाइटें जलानी पड़ीं। 

PunjabKesari

बता दें कि आज सुबह से ही पंजाब के कई जिलों में बारिश हो रही है। इस मौके पर अचानक हुई तेज बारिश ने लोगों को आने वाले समय में पड़ने वाली ठंड का एहसास भी करा दिया, क्योंकि नवंबर का महीना आ जाने के बाद भी अभी तक ठंड का कोई खास असर या संकेत नहीं दिख रहा था, लेकिन अब इस बेमौसमी बारिश कारण ठंड का मौसम भी शुरू होने का एहसास हो रहा है। 

PunjabKesari


सेवानिवृत्त जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. सतनाम सिंह मिआनी ने कहा कि यह मौसम खेती और प्रदूषित वातावरण के लिहाज से फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि पिछले कई दिनों से चल रहे धान की पराली के सीजन और किसानों द्वारा पराली को आग लगाने के कारण पर्यावरण बेहद प्रदूषित हो गया है।

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News