मोगा में तड़के सुबह चली ताबड़तोड़ गोलियां, युवक की मौ+त
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 09:52 AM (IST)
मोगा/किशनपुरा कलां: पंजाब में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब मोगा जिले के धर्मकोट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भिंडर कलां में एक बड़ी वारदात सामने आई। गांव के एक युवक की तड़के अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान उमरसीर सिंह के रूप में हुई है। वह अपनी कार में सवार होकर मोगा में अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान गांव में सरेआम उसे गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस वारदात से गांव में दहशत का माहौल फैल गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

