पंजाब में झमाझम बारिश, 11 जिलों में  Yellow Alert, जानें अपने शहर का हाल

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 11:29 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सहित चंडीगढ़ में आज दिन चढ़ते ही तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण जहां पंजाब के कई इलाकों में पानी भर गया, वहीं मोहाली और चंडीगढ़ में भी सड़कों पर पानी भर गया।

बताया जा रहा है कि कई जगहों पर ओले भी गिरे है। मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है। इससे पहले भी मौसम विभाग ने पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। अब मौसम विभाग ने एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, संगरूर, पटियाला, मोहाली, लुधियाना, फगवाड़ा, कपूरथला, जालंधर और रोपड़ में रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना है।

विभाग ने इन जिलों में अलर्ट रहने को कहा है. विभाग के मुताबिक इन जिलों में 30 से 40 किलो.मी की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। साथ ही बिजली भी लगातार चमकती रहती है। इस बारिश के कारण आने वाले दिनों में पंजाब में तापमान गिर जाएगा और कड़ाके की ठंड शुरू हो सकती है। इसके साथ ही प्रदेश में कोहरे का दूसरा दौर भी शुरू हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News