Punjab में High Alert के बीच इस शहर में की जा रही Announcement....

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 02:18 PM (IST)

मोहाली (कुलदीप): भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते मोहाली के डिप्टी कमिश्नर की ओर से नए आदेश जारी किए गए हैं। शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आदेश दिया है कि शहर के सभी बाजार रात 8 बजे के बाद बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने पुलिस और पी.सी.आर. को सख्ती के साथ आदेश लागू करने के लिए कहा है।  

इसके साथ ही दुकानों के बाहर स्टॉल, सी.सी.टी.वी. कैमरे व बोर्ड की लाइटें भी रात 8 बजे के बंद बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस की पी.सी.आर. टीमें लगातार शहर में गश्त कर रही हैं और लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को जागरूक कर रही हैं। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News