Heavy Rain: पंजाब में भारी बारिश,रविवार तक मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, पढ़ें...

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 09:03 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में सुबह से हो रही तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया है, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।  मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के 9 जिलों में बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 

विभाग के अनुसार जिला  पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, लुधियाना, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में आज यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 6 जुलाई तक पंजाब सहित हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

इसी तरह 3 जुलाई को पठानकोट, गुरदासपुर, नवांशहर, रूपनगर, लुधियाना, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से किए गए पूर्वानुमान के अनुसार चार जुलाई को पठानकोट, गुरदासपुर, नवांशहर, रूपनगर, लुधियाना, कपूरथला, जालंधर, बठिंडा, मानसा, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही आंधी-तूफान भी आएगा। वहीं विभाग ने भारी बारिश के दौरान जरूरी काम को छोड़कर घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। वहीं आपको बता दें कि उधर, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग क्षेत्र में अचानक बादल फट गया, जिसके बाद वहां भयंकर तबाही का मंजर देखा गया। बादल फटने के कारण पंजरात गांव और करसोग के मेगली गांव में कई घर और वाहन मलबे में दब गए हैं। करसोग बाईपास रोड को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News