पंजाब में आज से भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया Alert

punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 09:40 AM (IST)

लुधियाना (सलूजा): पंजाब भर में मानसून का दौर जारी है। इस दौरान 2 दिन पंजाब में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने चंडीगढ़ के डॉयरेक्टर  डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि पंजाब में 13 और 14 जुलाई को मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा और भारी बारिश हो सकती है।

इसके अलावा 15 से लेकर 18 जुलाई तक मानसून के कमजोर रहने की संभावना है। इसके बाद मानसून इस बार फिर से सक्रिय होगा। गत दिनस पटियाला में 5.3 मिलीमीटर, अमृतसर में 0.5, रोपड़ 2.5, कपूरथला 0.5, मुक्तसर 0.2, फतेहगढ़ साहिब 3, मोहाली 48 मिल.मी. के अलावा अलग-अलग शहरों में बारिश पड़ने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। अगर अधिक से अधिक तापमान की बात करें तो मानसून के बाद तापमान 26 से लेकर 39 डिग्री सैल्सीयस के बीच रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News