Punjab: बड़ी सफलता, 5 करोड़ की हैरोइन सहित तस्कर बिट्टू गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 03:38 PM (IST)

अमृतसर: पंजाब सरकार द्वारा नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के तहत ए.डी.सी.पी. विशालजीत सिंह के निर्देश पर ए.सी.पी. सैंट्रल जसपाल सिंह की निगरानी में थाना डी-डिवीजन, अमृतसर के मुख्य अधिकारी राकेश कुमार ने अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने तथा उसके कब्जे से 1 किलो 12 ग्राम हेरोइन बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
बरामद किए गए नशीले मैटीरियल की अंतर्राष्ट्रीय मार्कीट में कीमत 5 करोड़ रुपए से अधिक बताई जाती है। वहीं इस पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आते क्षेत्र में इतनी बड़ी मात्रा में हैरोइन की बरामदगी करके पुलिस ने भी कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुरजीत सिंह उर्फ बिट्टू (40) पुत्र जगीर सिंह निवासी गांव बल्ल सचंदर, जिला अमृतसर ग्रामीण के रूप में हुई है। बताया जाता है कि गश्त के दौरान हुई चैकिंग के बीच पुलिस पार्टी ने पंजाब रोडवेज वर्कशॉप के निकट लक्कड़ मंडी के क्षेत्र से सुरजीत सिंह उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर उसके उपरोक्त बरामद की है।
पुलिस अधिकारी राकेश कुमार जो इस केस के जांच अधिकारी भी हैं, ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया जाएगा तथा नशीली दवाओं के व्यापार के संबंधों की विस्तृत जांच की जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि गिरफ्तार आरोपी से और भी कई रहस्योद्घाटन हो सकते हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. की धारा 21-सी/ 61/85 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।