BSF के हाथ लगी बड़ी सफलता, बॉर्डर के पास करोड़ों रुपए की हेरोइन बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 03:43 PM (IST)
फिरोजपुर (मल्होत्रा): सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने तलाशी अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक, BSF ने बॉर्डर के पास करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद की है। 155 बटालियन के सहायक कमांडेंट बीएस नेगी ने सदर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि जब BSF के जवान गट्टी राजोके गांव के पास नियमित तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी खेतों में एक पैकेट पड़ा मिला।
इस पैकेट को खोलने पर उसमें से 545 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 72 लाख 50 हज़ार रुपये है। पुलिस ने इस बरामदगी के संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

