Breaking News: पंजाब में High Alert! इस जिले के स्कूल किए बंद
punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 12:27 PM (IST)

पठानकोट (आदित्य): पंजाब के जिला पठानकोट कैंट में अधिकतर स्कूल बंद किए गए है। दरअसल, सेना ने 3 संदिग्ध देखे है, जिसके बाद पठानकोट कैंट के स्कूलों को बंद करवा दिया है।
बता दें कि 29-30 अप्रेल को पठानकोट के सरहदी इलाके में 2-3 संदिग्ध देखे गए थे, जिसके बाद आर्मी द्वारा सर्च ऑपरेशन किया गया लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ लेकिन आज कैंट एरिया के अधिकतर सभी स्कूलों को सेना ने बंद करवा दिया है। फिलहाल सेना द्वारा पठानकोट में हाई अलर्ट कर तालाशी अभियान किया जा रहा है।