High Alert पर पंजाब का अमृतसर, देर रात दूसरी बार हुआ Black out
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 02:46 AM (IST)

अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में दूसरा ब्लैकआऊट होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि अमृतसर में देर रात दूसरी बार ब्लैकआऊट कर दिया गया। इस दौरान लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतते हुए अमृतसर जिला प्रशासन ने एक बार फिर ब्लैकआउट की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डी.पी.आर.ओ. की तरफ से लोगों को सावधान किया गया है कि "कृपया अपने घरों में रहें, घबराएं नहीं और घरों के बाहर एकत्र न हों; बाहर की लाइटें बंद रखें।
बता दें कि थोड़ी देर पहले ही अमृतसर में धमाकों की आवाज सुनी गई थी, हालांकि, अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने कहा, "मैंने भी धमाकों की आवाज सुनी है, लेकिन हमने मौके पर जाकर जांच की और कुछ नहीं मिला. हमने सावधानी बरतते हुए ब्लैकआउट कर दिया है।"