बिक्रम मजीठिया को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई आज, आ सकता है अहम फैसला
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 12:18 PM (IST)
पंजाब डेस्क : आय से अधिक संपत्ति मामले में शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा दायर जमानत याचिका पर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
इसी बीच विजिलेंस ब्यूरो ने मजीठिया के साले को पूछताछ के लिए मोहाली स्थित दफ्तर में बुलाया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि वह जांच में शामिल नहीं होते, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
सूत्रों के अनुसार, हाईकोर्ट में आज होने वाली सुनवाई मजीठिया के लिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि इस पर फैसला आने की संभावना जताई जा रही है। विजिलेंस ब्यूरो मामले से जुड़ी आर्थिक लेन-देन और संपत्ति के स्रोतों की जांच कर रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

