तेज रफ्तार कार ने परिवार पर ढाया कहर, एक की मौ''त, 2 घायल
punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 10:10 AM (IST)
बरनाला (विवेक सिंधवानी): थाना रूड़के कला के तहत गांव चहिल पट्टी के जग्गर सिंह पुत्र हरनेक सिंह ने एक बड़े सड़क हादसे के बारे में बयान दिया कि उनका बेटा सुखमंदर सिंह (उम्र 35 साल) अपने परिवार के साथ मोटरसाइकिल पर शादी समारोह के लिए गांव बदरा से गांव रूड़के कला जा रहा था। उनके साथ उसकी पत्नी वीरपाल कौर और 2 साल की बेटी स्वलीन कौर भी सवार थीं। जग्गर सिंह अपने मोटरसाइकिल पर उनके पीछे आ रहे थे।
जब वे फीड फैक्ट्री के पास धूर्कोट हद पर पहुंचे, तो सामने से तेज़ रफ्तार कार (HR-26BK-1218 marka Corolla) ने बेतहाशा तेज़ी से आते हुए सुखमंदर सिंह की मोटरसाइकिल को सीधे टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि सुखमंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पत्नी वीरपाल कौर को गंभीर चोटें आईं और उसकी हाथ की हड्डी भी टूट गई। उसकी बेटी स्वलीन कौर भी घायल हो गई।
घायल व्यक्तियों को तुरंत बरनाला के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जग्गर सिंह ने आरोप लगाया कि कार चालक संदीप सिंह निवासी कोट दून्ना ने गलती से यह हादसा किया। थाना रूड़के कला के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस हादसे के कारण गांव चहिल पट्टी और आस-पास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई है। पारिवारिक सदस्य गहरे दुख और सदमे में हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here