छत पर गए मासूम के साथ घट गई अनहोनी, मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 12:26 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव कुंडे में गत शाम एक करीब 13 वर्ष का बच्चा करण घर की छत के ऊपर से निकलती बिजली की हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ आकर बुरी तरह से झुलस गया। उसे तुरंत फिरोजपुर शहर के सिवल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया जहां पर उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है।
सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि बिजली की तारों की चपेट में आए बच्चे करण की उम्र करीब 13 वर्ष है और उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। बच्चे के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके घर के ऊपर से बिजली की हाई वोल्टेज तारें निकलती है जो छत से थोड़ी ऊपर हैं। उन्होंने इन तारों को ऊंचा करने के लिए कई बार बिजली बोर्ड विभाग के संबंधित अधिकारियों से अपील की थी तथा कई बार तारों की वीडियो बनाकर भी भेजी थीं मगर इस एरिया के संबंध बिजली बोर्ड के अधिकारियों द्वारा उनकी इस मांग की और कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस बीच बच्चा अचानक किसी काम के लिए घर की छत पर चढ़ा था जो अचानक बिजली की तारों की चपेट में आ गया। उन्होंने बिजली बोर्ड विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस लापरवाही के लिए बिजली बोर्ड विभाग के अधिकारी और संबंधित एरिया के बिजली कर्मचारी इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here