Punjab: फिर विवादों में HP कंपनी का Petrol Pump, जारी हुए ये Order
punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 03:02 PM (IST)
लुधियाना (खुराना): पंजाब केसरी द्वारा गत 9 अगस्त को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किए गए समाचार "फिर से विवादों में घिरा समराला चौक नजदीक पड़ता हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी का पेट्रोल पंप में इस बात का प्रमुखता के साथ जिक्र किया गया था कि कई तरह की इंक्वायरीज पेंडिग होने के बावजूद पेट्रोल पंप आगे चौथी बार बिकने की छिड़ी चर्चा मामले पर संज्ञान लेते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की कंट्रोलर सहित अन्य कई विभागों के अधिकारियों ने मामले की विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं l
उक्त मामले को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की कंट्रोलर मैडम शिफाली चोपड़ा ने साफ किया है कि उनके द्वारा विभागीय कर्मचारियों की टीम गठित कर मामले की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल करवाई जाएगी जिसमें पेट्रोल पंप की बैक साइड पर कथित तौर पर बनाई गई नाजायज इमारत के मुद्दे पर बाल की खाल उधेड़ते हुए जमीनी सच्चाई सामने आने के तुरंत बाद ही पेट्रोल पंप के संचालक को एवं बिल्डिंग के हुए निजर्च निर्माण के खिलाफ पंजाब सरकार, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, विजिलेंस विभाग, नगर निगम सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को बनती विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई करने संबंधी सिफारिश की जाएगी l कंट्रोलर शिफाली चोपड़ा ने दो टूक लफ्जों में कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय सहित पंजाब सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों एवं शर्तों अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगा उन्होंने कहा शहर वासियों की जान माल के साथ खिलवाड़ करने के मामले में आरोपी पाए जाने पर पेट्रोल पंप संचालकों सहित भ्रष्टाचार पर रिश्वतखोरी जैसे संगीन मामले में लिप्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किसी भी सूरत में बच्चा नहीं जाएगा l एक सवाल के जवाब में कंट्रोलर शिफाली चोपड़ा ने साफ किया कि किसी भी तेल कंपनी द्वारा पास किए गए पेट्रोल पंप के नक्शे में किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है क्योंकि यह पूरी तरह से गैरकानूनी कार्य है इसलिए जांच दौरान पेट्रोल पंप के निर्धारित नक्शे सहित पंप की बैक साइड पर बिल्डिंग के किए गए निर्माण के मामले में बारीकी के साथ विभागीय जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर नगर निगम द्वारा बिल्डिंग के निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों की जवाब कल भी करने के लिए जिलाधीश और पंजाब सरकार को भी पत्र लिखा जाएगा ता कि भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी जैसे संगीन मामलों को अंजाम देने वाले संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियो एवं बिल्डिंग का नाजायज निर्माण करने वाले आरोपियों को उनके किए की सजा मिल सके चाहे वह फिर किसी भी विभाग से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी यां फिर कोई अन्य पावर फुल व्यक्ति ही क्यों ना हो !
कई अधिकारियों के चेहरे हो सकते हैं बेनकाब
उक्त संगीन मामले को लेकर आशंका व्यक्त की जा रही है कि पेट्रोल पंप की बैक साइड पर बनाई गई बिल्डिंग के मामले में विजिलेंस विभाग सहित खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा की जा रही जांच के दौरान नगर निगम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी से संबंधित कई अधिकारियों सहित अन्य कई संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के चेहरे पर पहने हुए ईमानदारी के मुखौटे बेनकाब हो सकते हैं l ऐसा इसलिए क्योंकि गलत दिनों पेट्रोल पंप की बैक साइड पर बनी नाजायज इमारत को लेकर नगर निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा मामले की जांच और पेट्रोल पंप की बैक साइड पर बनाई गई बिल्डिंग को एन.ओ सी जारी करने संबंधी गेंद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पाले में फेंक दी गई है हालांकि इस गंभीर मामले को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की कंट्रोलर ने साफ किया है कि वह पेट्रोल पंप संचालकों को किसी भी सूरत में एन.ओ.सी जारी नहीं करेंगी l
विजिलेंस विभाग के डायरेक्टर के पास भी पेंडिंग है शिकायत
काबिले गौर है कि संचालकों द्वारा पेट्रोल पंप की बैक साइड पर बनाई गई इमारत को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के सेल्स अधिकारी विवेक कुमार द्वारा अमली जामा पहनाने के लिए गत दिनों मीडिया कर्मियों को गुमराह किया गया है जिसमें विवेक कुमार द्वारा पेट्रोल पंप का पास किया गया नक्शा पेश करने के झूठे दावे तो किए गए लेकिन करीब 1 साल का लंबा समय बीत जाने के बाद भी पेट्रोल पंप का निर्धारित नक्शा पेश नहीं किया गया है l ऐसे में अगर पेट्रोल पंप पर किसी तरह की आगजनी एवं अन्य अप्रिय घटना घटित होती है तो पंप की बैक साइड पर बनी बिल्डिंग में काम करने वाले कर्मचारियो की जान माल को होने वाले खतरे की जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम, नगर निगम, हिंदुस्तान तेल कंपनी के सेल्स अधिकारी विवेक कुमार यां फिर पेट्रोल पंप के संचालक लेंगे क्या ! यह एक बड़ा सवाल है यहां से बात का जिक्र करना भी अनिवार्य होगा कि आर.टी.आई एक्टिविस्ट द्वारा पेट्रोल पंप की बैक साइड पर बनाई गई बिल्डिंग के मामले को लेकर विजिलेंस विभाग के डायरेक्टर ,पंजाब सरकार एवं अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों को लिखित में एक शिकायत की गई है जिसमें नाजायज तौर पर बनाई गई बिल्डिंग को गिराने सहित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के सेल्स अधिकारी विवेक कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के खिलाफ बनती विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई करने की अपील की गई है शिकायतकर्ता ने मुद्दा उठाया है कि पंप पर बन रही बिल्डिंग के निर्माण के दौरान आखिर अधिकारियों द्वारा कोई उचित कदम क्यों नहीं उठाया गया है याद रहे कि मामले की जांच विजिलेंस विभाग द्वारा भी की जा रही है l