लो जी, पंजाब में कर्मचारियों की लग गई मौज! आ गई एक और सार्वजनिक छुट्टी

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 11:25 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में डॉ. बी.आर. अंबेडकर जी की जयंती के मौके पर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। दरअसल पंजाब सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर 14 अप्रैल सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की गई है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने 14 अप्रैल डॉ. बी.आर. अंबेडकर जी की जयंती के मौके पर (सोमवार) को गजटेड अवकाश की घोषणा की है, जो नेगोशिएशनल इंस्ट्रूमेंट एक्ट-1881 की धारा 25 के तहत सार्वजनिक अवकाश के रूप में घोषित किया जाता है।

इसका संबंधी प्रतिलिपि पंजाब राज्य के सभी विशेष मुख्य सचिवों, अतिरिक्त मुख्य सचिवों, आयुक्तों, प्रमुख सचिवों और प्रशासनिक सचिवों को सूचना और आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा जाता है।इसका एक प्रतिलिपि सूचना और लोक संपर्क विभाग के निदेशक, पंजाब, चंडीगढ़ को भेजा जाता है, और अनुरोध किया जाता है कि सरकार के इस फैसले को प्रेस, रेडियो और टेलीविजन के माध्यम से लोगों तक पहुँचाया जाए।

बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने डा. भीमराव अंबेदकर की जयंती के मौके पर सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है, जिसके तहत देशभर में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्र सरकार के नियंत्रण वाले सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों, स्वायत्त निकाय, संबद्ध कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालय, केंद्र सरकार कल्याण समितियों में अवकाश रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक को भी सूचित कर दिया गया है और राज्य के आधार पर बैंक भी बंद रह सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News