November में छुट्टियां ही छुट्टियां, जरा देख लें एक बार List...
punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2024 - 01:34 PM (IST)
चंडीगढ़: देश-भर के साथ-साथ पंजाब में भी नवंबर के महीने में पंजाबवासियों की मौज लग गई है क्योंकि अगले महीने सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टियों की भरमार है। नवंबर महीने की शुरूआत ही छुट्टियों से हो रही है। पंजाब सरकार के कर्मचारियों के लिए 3 सार्वजनिक छुट्टियां है। इसके अलगावा पंजाब में 5 आरक्षण छुट्टियां है और शनिवार और रविवार को छुट्टियां रहेंगे।
दरअसल, 1 नवंबर को विश्वकर्मा दिवस के कारण छुट्टी रहेगी, जबकि 15 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के कारण छुट्टी रहेगी। इसी तरह 16 नवंबर को करतार सिंह सराभाजी के शहीदी दिवस पर छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 3 नवंबर को गुरुगादी दिवस श्री गुरु ग्रंथ साहिब और 7 नवंबर को छठ पूजा पर आरक्षित अवकाश रहेगा। 12 नवम्बर को संत नामदेव जी के जन्मदिवस पर भी आरक्षित अवकाश रहेगा। इसलिए इन दिनों में आराम से कहीं घूमने का प्रोग्राम बनाया जा सकता है।