Holidays : इन कर्मचारियों की लग गई मौज! 16 मई से छुट्टियों का ऐलान
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 08:34 PM (IST)

पंजाब डैस्क : छुट्टियों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि PGI में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। जानकारी अनुसार 16 मई से 14 जून तक ये छुट्टियां रहेंगी, जिसके चलते अस्पताल के लगभग आधे डॉक्टर छुट्टी पर रहेंगे। हालांकि इमरजेंसी की स्थिति में सभी ड्यूटियां और सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी और मरीज़ों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। छुट्टियों के पहले हिस्से में 50 प्रतिशत से अधिक सीनियर सलाहकार छुट्टी पर होंगे। वहीं अगर कोई स्टाफ सदस्य छुट्टी नहीं लेना चाहता, तो यह उसका व्यक्तिगत निर्णय होगा। सभी विभागों के प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने विभागों में छुट्टियों का प्रबंधन करें ताकि सेवाएं प्रभावित न हों।
PGI प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि छुट्टियों के दौरान भी मरीज़ों की देखभाल प्राथमिकता में रहेगी। इसलिए हर समय कम से कम आधे फैकल्टी सदस्य ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे। PGI प्रशासन ने यह भी कहा है कि कोई भी फैकल्टी सदस्य एक ही हिस्से में छुट्टी नहीं ले सकता और फिर दूसरे हिस्से में कॉन्फ्रेंस, LTC या अर्जित छुट्टी नहीं ले सकता, ताकि अस्पताल की सेवाएं सुचारु रूप से चलती रहें।