पंजाब पहुंची गृह मंत्रालय की 7 सदस्यीय टीम, बाढ़ प्रभावित इलाकों का कर रही दौरा
punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 04:13 PM (IST)

पटियाला (कवलजीत) : पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए केंद्र सरकार की 7 सदस्यीय टीम पंजाब पहुंची है, जिसमें गृह मंत्रालय के विभिन्न विभागों के 7 अधिकारी शामिल हैं। सबसे पहले इस टीम ने चंडीगढ़ और मोहाली और पंचकुला के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और आज पटियाला पहुंचकर उन्होंने देवीगढ़, दूधनसादा रोड जागीर पटियाला का दौरा किया। इस अवसर बात करते हुए रविनेश कुमार (Depty by home ministry leader of inter ministry center team) ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया जा रहा है। आज हम पटियाला देवीगढ़, रोड जागीर और कई अन्य इलाकों का दौरा कर रहे हैं। उसके बाद हम पटियाला जिले के हल्का शुतराना, समाना का दौरा करेंगे। बाद में हम पंजाब के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और एक रिपोर्ट बनाकर सौंपी जाएगी, जिसके बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों को मुआवजा जारी किया जाएगा।