पंजाब के इन इलाकों में Powercut, 9 से शाम 6 बजे तक बिजली रहेगी बंद

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 12:24 AM (IST)

खन्ना (कमल)  : पंजाब के खन्ना में बिजली कट लगने की सूचना है। सहायक कार्यकारी इंजीनियर, सब-डिवीज़न शहरी-1 खन्ना ने जानकारी देते बताया कि 66 के. वी. ग्रिड खन्ना के टी- 3 ट्रांसफार्मर की ज़रूरी मैंटीनैंस करने के लिए 01. 05. 2025 दिन गुरुवार को प्रातः काल 9. 00 बजे से शाम 6. 00 बजे तक 11 के. वी. फीडर्ज़ रतनहेड़ी, मिल- 1 मिल- 2 फोकल प्वांइट- 1 फोकल प्वांइट- 2 शिव शक्ति, नंदी कालोनी, रहौण ए. पी. चक्क माफी, खन्ना फीडर, समाधि रोड, गणपति, जगत कालोनी बंद रहेंगे। जिसके साथ समाधि रोड, आज़ाद नगर, जगत कालोनी, केहर सिंह कालोनी, गुरबचन कालोनी, दलीप सिंह नगर, रहौण गांव, रतनहेड़ी गांव, नंदी कालोनी, ललहेड़ी रोड पुल पार, नरोतम नगर, रतनहेड़ी रोड, वालिया कालोनी, जी. टी. बी. नगर, नन्द सिंह एवेन्यू, नाभा कालोनी, कृष्णा नगर गली नं. 4, 8 10, 15 करतार नगर, शास्त्री नगर, आनंद नगर, सिंह एऐन्यू के एरिए और इंडस्ट्री की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News