पंजाब में भयानक हादसा:  सवारियों से भरी बसों की आमने-सामने टक्कर, कई घायल एक की मौ\त

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 02:36 PM (IST)

अमृतसर: अमृतसर के प्रसिद्ध अल्फा वन मॉल के पास दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा बस का ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। इसी दौरान कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने दुर्घटनास्थल से गुजर रहे थे कि उन्होंने अपना काफिला रोककर घायलों का हाल जाना और घायलों को गुरु नानक देव अस्पताल भेजा।

इस मौके पर मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने बताया कि अल्फा वन से पनबस रोडवेज की बस चंडीगढ़ जा रही थी और पीछे से प्यार कंपनी की बस आ रही थी। अचानक प्राइवेट प्यार बस की ब्रेक फेल होने से वह पनबस के पिछले हिस्से से टकरा गई, जिससे यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे में दोनों बसों में बैठे यात्री बाल-बाल बच गये। कुछ लोग घायल हुए हैं जिनका गुरु नानक देव अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एक पीड़ित ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वह गांव मुल्लापुर से अमृतसर शहीदां साहिब आया था। घर वापस जाते समय प्यार कंपनी की बस में बैठा और अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए और वह पुल से नीचे उतरते समय खड़ी सरकारी बस से जा टकराई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे ट्रैफिक और पुलिस अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें पता चला कि एक निजी कंपनी की बस की ब्रेक फेल होने के कारण सामने खड़ी पनबस से टकरा गई, जो चंडीगढ़ जा रही थी। भारी ट्रैफिक के कारण पनबस में सवार यात्रियों को बचा हो गया और जिस बस के ब्रेक फेल हो गए उसमें कुछ यात्री घायल हो हुए हैं, जिन्हें गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News