भयानक सड़क हादसे में गाड़ी के उड़ गए परखच्चे, खेतों में जा गिरी कार
punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 05:23 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित, पप्पू) : टांडा-होशियारपुर मार्ग पर आज दोपहर भीषण सड़क दुर्घटना में एक कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क पर एक खड़ी कार को पीछे से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें चालक गंभीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार एक परिवार किराए की गाड़ी में हरगोबिंदपुर से नंदाचौर की तरफ जा रहे था। इस दौरान बच्चे को उल्टी कराने के लिए परिवार के सदस्य अड्डा सरन के पास रुके और कार से बाहर निकल गए थे। इतने में पीछे से तेज रफ्तार इनोवा कार ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयानक थी कि उसके परखच्चे उड़ गए और कार सड़क से दूर एक खेतों में जा गिरी। कार चालक प्रभदीप सिंह पुत्र सरदुल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे टांडा के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जसवीर सिंह मौके पर पहुंचे तो इनोवा कार सवार मौके पर नहीं था। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here