भयानक सड़क हादसाः मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 04:58 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब (बाली): पुराना बस अड्डा श्री कीरतपुर साहिब के साथ सड़क के किनारे पर स्थित सब्जी मंडी मुख्य मार्ग पर गत देर शाम एक टिप्पर की फेट लगने से मोटरसाइकिल सवार 2 व्यक्तियों में से एक की मौके पर ही मौत हो जाने और दूसरे के गंभीर जख्मी हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस सम्बन्धित जानकारी देते जांच अफसर ए.एस.आई बलवीर चंद ने बताया कि रविवार की देर शाम करीब साढ़े 7 बजे एक टिप्पर नंबर एच.पी 72-4665 की तरफ से अपने आगे जा रहे मोटरसाइकिल नंबर एच.पी. 12 अगर 2981 को फेट मार दी जिसके साथ मोटरसाइकिल सवार पुरुषोत्तम लाल पुत्र पहू लाल निवासी गांव रत्यूड़ थाना नालागढ़ की टिप्पर के पिछले टायरों नीचे आ जाने कारण मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल चालक हंसराज (48) पुत्र रामनाथ गंभीर रूप में जख्मी हो गया जिसको पहले सिविल अस्पताल श्री आनन्दपुर साहिब में दाखिल करवाया गया जहां डाक्टरों की तरफ से उसे सिविल अस्पताल रूपनगर के लिए रैफर कर दिया। ए.एस.आई बलवीर चंद ने बताया कि चालक टिप्पर समेत मौके से फरार हो गया जिसकी खोज की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक पुरुषोत्तम लाल के रिश्तेदारों के बयानों के आधार पर उक्त टिप्पर चालक खिलाफ अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और मृतक का शव का पोस्टमार्टम करवा कर वारिसों हवाले कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: इस तारीख को होंगे पंजाब की राज्य सभा सीटों के लिए चुनाव

यहां यह भी जिक्रयोग्य है कि इस हादसे बारे सब्जी मंडी में दुकानदारों की तरफ से सड़क के किनारे और उस पर रखी गई सब्जी की बोरियों को भी माना जा रहा है क्योंकि सड़क पर  सब्जियों की बोरियां पड़ीं होने के कारण दोपहिया वाहन चालक के लिए सड़क से गुजरना आसान नहीं रहता। सब्जी मंडी भी सड़क के बीच ही लगी होती है जिस कारण अक्सर यहां सुबह समय जाम लगा रहता है। इसके अलावा शाम के समय भी यहां सब्जी आनी शुरू हो जाती है जिसको सड़क पर रख दिया जाता है। लोगों की प्रशासन से मांग है कि सब्जी मंडी को यहां से कहीं अन्य जगह पर शिफ्ट किया जाए।

यह भी पढ़ें : 12वीं के छात्र ने You Tube से सीख कर किया ये कांड, देख पुलिस भी हैरान

क्या कहना है थाना प्रमुख का
इस सम्बन्धित पुलिस थाना श्री कीरतपुर साहिब के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर सुमित मोर के साथ जब बात की तो उन्होंने कहा कि जो भी सब्जी मंडी की दुकाने करने वाले लोग हैं उन को हिदायत की जा रही है कि वह सड़क के किनारे अपनी सब्जी और आलू की बोरियां न रखें, नहीं तो उनके खिलाफ बनती कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News